राजधानी में सुबह सुबह खून से लथपथ लाश मिली गिट्टी-बालू सप्लायर की,हत्या या हादसा क्लियर नहीं

फुलवारीशरीफ । पटना में सुबह सुबह 6 बजे रामकृष्णा नगर इलाके में बाईपास पर एक गिट्टी बालू सप्लायर की लाश देख सनसनी फैल गई।गिट्टी बालू सप्लायर सत्त्यानन्द राय आज सुबह चार बजे काम से निकले थे और दो घंटे बाद मॉर्निंग वॉक पर निकले परिजनों ने ही सड़क पर खून से लथपथ पड़ा देखा तो अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गिट्टी बालू सप्लायर सत्त्यानन्द की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।रोते बिलखते परिजनों को यह समझ मे नही आ रहा है कि दुर्घटना हुई या किसी ने साजिश कर हत्या करा दिया। लाश लेकर परिजन पटना सेंट्रल स्कूल के पीछे घर ले कर चले गए। परिजनों ने रामकृष्णा नगर थाना को सूचना दिया है । परिवार वालो का कहना है कि पुलिस सिमा विवाद में ही उलझी है जरूरी कार्रवाई कब करेगी । मृतक सत्यानंद चांगड के मूल निवासी गन्नी राय के बेटे थे। जिनका नया मकान खेमनी चक में है। सवाल पुलिस की कार्यशैली और गश्ती दल पर भी उठने लगे है। अहले सुबह सड़क पर घायलावस्था में एक शख्स तड़पता रहा लेकिन किसी पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी की नजर नही पड़ी। अगर दुर्घटना भी हुई तो पुलिस गश्ती दल कहा थी। कई सवाल उठने लगे है। बहरहाल परिजनों को पुलिस की कार्रवाई औऱ मौत के कारणों की सच्चाई उजागर होने का बेसब्री से इन्तजार है।
