पटना-सगुना मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में राजद विधायक विजय प्रकाश का पुत्र बुरी तरह जख्मी,इलाज के लिए ले जाया जाएगा दिल्ली
पटना।राजधानी पटना के सगुना मोड़ इलाके में एक बड़े सड़क हादसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के भतीजा तथा विधायक विजय प्रकाश यादव के पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गया है।सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल विधायक पुत्र का इलाज पटना के सी एन एस अस्पताल में में चल रहा है।लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही एयर एंबुलेंस के द्वारा उसे दिल्ली ले जाया जाएगा।राजद विधायक के पुत्र के दुर्घटना की खबर से राजद के कई नेता चिंतित हो गए हैं।बताया जाता है कि शनिवार के देर रात विधायक पुत्र की गाड़ी पटना के सगुना मोर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में विधायक पुत्र को गंभीर चोटें आई।फिलहाल तो विधायक पुत्र को पटना के ही सीएनएस अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है। मगर परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि उसे आज ही एयर एंबुलेंस द्वारा बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा। विजय प्रकाश अभी जमुई से राजद के विधायक हैं। महागठबंधन में जब राजद शामिल था तब नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में इन्हें श्रम विभाग का मंत्री बनाया गया था ।गौरतलब है कि इसके पूर्व शनिवार को ही जदयू विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह के बेटे अमित कुमार के भी पटना मोकामा बाईपास में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। तेज रफ्तार से चल रही विधायक पुत्र की गाड़ी पटना-मोकामा बाईपास के पास निर्माणाधीन पुल के कारण 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई।हालांकि इस दुर्घटना में विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह का बेटा अमित कुमार तथा उसके मित्र बाल-बाल बच गए।


