December 8, 2025

राजद विधायक समीर महासेठ ने कहा बिहार में पूरी तरह से असुरक्षित है वैश्य समाज,नेता प्रतिपक्ष को सौंपा ज्ञापन

पटना।राष्ट्रीय वैश्य महासभा का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष विधायक समीर कुमार महासेठ के नेतृत्व में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मिलकर राज्य के वर्तमान हालातों से अवगत कराया।शिष्टमंडल ने बताया की पूरे बिहार मे लाकडाउन की अवधि मे सैकड़ों आपराधिक घटनाएं हुई, जिसमे सबसे ज्यादा वैश्य समाज के साथ 50 से उपर घटनाएं हुई तथा 19 वैश्य समाज के लोगों की हत्या हो चुकी है ।
शिष्टमंडल मे शामिल विधायक समीर कुमार महासेठ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पी के चौधरी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शिवशंकर विक्रांत, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, प्रदेश महासचिव सुन्दरम पौद्दार ने तेजस्वी यादव से इसके लिए आवाज उठाने की मांग करते हुए सरकार पर दबाव बनाकर सभी दोषियों को सजा दिलाने तथा पीडित परिजनों को मुआवजा तथा सुरक्षा दिलाने की मांग की है ।
राष्ट्रीय वैश्य महासभा शिष्टमंडल के शिष्टमंडल ने वैश्य समाज को सत्ता में उचित हिस्सेदारी देने की भी मांग की है । कहा गया है कि पूर्व में वैश्य समाज की उचित हिस्सेदारी मिलती थी । तेजस्वी यादव जी ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि हिस्सेदारी मिलेगी ।
विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया आज बिहार मे वैश्य समाज तथा व्यवसायी वर्ग सुरक्षित नही है।भय और आतंक के कारण कितने ने अपना व्यवसाय बंद कर दिया है और अनेकों लोग पलायन कर चुके हैं, ऐसी परिस्थितियों में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार अपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल साबित हुए हैं, नीतीश कुमार सिर्फ झूठ बोलते हैं।बाहर से उद्योगपति को उद्योग लगाने के लिए बुलाया जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि 15 साल में एक भी उधोग बिहार मे नही लगा है, पहले से मौजूद उधोग बंद हो गया है ।

You may have missed