December 5, 2025

राजाबाजार में महिला को बच्चे के साथ घर से निकाला,पुलिस ने दिलाई घर मे इन्ट्री,दो दिन से गोद मे बच्चा लिए भूखे प्यासे भटक रही थी

पटना/फुलवारीशरीफ।(अजित कुमार) । कोरोना महामारी में लॉक डाउन के बीच अब परिवारिक झमेला सड़को पर आने लगा है। घर मे कैद रह गयी जिंदगी फैमिली ड्रामे और कलह के रूप में सामने आ रहा है । ऐसे में पटना के कोरोना का हॉट स्पॉट बना राजा बाजार इलाके में एक फैमिली झगड़ा इस कदर बढ़ा की महिला को उसके छोटे बच्चे के साथ घर से निकाल बाहर कर दिया । लॉक डाउन में कोरोना होने का खतरा इस कदर लोगो को डरा कर रख दिया है की हर कोई किसी की मदद करने में भी कतरा रहा है। दो दिन से महिला घर के पास ही गली में अपना दुखड़ा लिए बेबस बैठी रही । इसकी जानकारी जब स्थानीय पत्रकार उमेश कुमार सिंह और विधानन्द रघुराम पूरी ने उससे गली में उदास बैठे होने का कारण पूछा तो अवाक रह गए। महिला ने पत्रकारों को बताया कि उसका पति कहता है कि कोरोना लेकर आई हो यह बोल कर उसे और बच्चा को घर से निकाल दिया।साथ ही पति यह भी कहता है कि उसके हाथ का बना खाना अच्छा नही लगता है तो इसपर पत्नी ने कहा कि आप ही बनाइये तो भड़क गया और घर से निकाल दिया। भूखे प्यासे महिला को बच्चे के साथ गली में रोता हुआ बैठे देख कोई उसकी मदद नही कर रहा है । पत्रकारों ने इसकी खबर शास्त्री नगर थाना को दिया और महिला को पुलिस की मदद से घर मे प्रवेश दिलाया गया। इससे पहले दो दिन से भूखी महिला और उस बच्चे को पत्रकार ने खाना खिलाया उसके बाद शास्त्रीनगर थाने को फोन कर बुलाया औऱ सुपुर्द किया पुलिस ने उस महिला को ले जाकर उसके घर के लोगों को डांट डपट किया। हालांकि बाद में महिला को भी पुलिस ने डांट डपट कर मिलजुल कर रहने को कहकर चली गयी । वही स्थानीय लोगो का कहना है ऐसे झगड़े रोजाना हो रहे हैं । स्थानीय लोगो का कहना है कि एक सप्ताह पहले भी इस महिला को घर से निकाल दिया गया था जब पुलिस को भनक लगी थी तो उस दिन भी महिला को ले जाकर उसके घर वालों को डांट कर घर मे रखवाया था आज फिर वही घटना हुई। पुलिस इस मामले को गम्भीरता से ले। प्रशासन इन मामले को गम्भीरता से नही ले रही है।

You may have missed