प्रदेश में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी, चलेगी तेज हवाएं, विभाग ने लोगों को किया सावधान
पटना। बिहार में मौसम का मिजाज इन दिनों लगातार बदला हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से अगले 24 घंटे सतर्क रहने की अपील की है। इसके साथ ही 13 जिलों में अगले 48 घंटे के भीतर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
तेज हवाओं की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। यह स्थिति खासकर उन क्षेत्रों में अधिक देखने को मिलेगी, जहां आसमान में बादल पहले से छाए हुए हैं। पटना, अररिया, बक्सर और नालंदा में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे और हवाएं भी तेज गति से चलीं।
बारिश और बिजली से जनहानि
पिछले 24 घंटे में नालंदा में सबसे अधिक 44.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं रविवार को आरा, बगहा, लखीसराय, गोपालगंज, नालंदा और मुंगेर में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। इस दौरान गोपालगंज और मुंगेर में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। रोहतास में भी इसी कारण एक महिला की जान चली गई।
फसलों को भारी नुकसान
बारिश और आंधी ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। लखीसराय में प्याज की फसल के खेतों में पानी भर गया, जिससे फसल सड़ने की आशंका है। वहीं, तेज हवा की वजह से मक्के की फसल खेतों में गिर गई, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
बिजली आपूर्ति भी बाधित
बेगूसराय जिले में शनिवार की रात आए आंधी-तूफान के कारण 132 केवी की मंझौल-बखरी बिजली लाइन का टावर गिर गया। इसके चलते मंझौल और बखरी अनुमंडल के लगभग 200 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इस आपात स्थिति से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ओलावृष्टि ने बढ़ाई परेशानी
नालंदा में रविवार देर रात तेज आंधी और झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे सब्जियों और अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। किसान अब अगली खेती की तैयारी को लेकर असमंजस में हैं।
18 अप्रैल के बाद राहत के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, 18 अप्रैल के बाद इस तरह के मौसम में सुधार आने की संभावना है। इसके बाद राज्य में आंधी-तूफान और बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है। फिलहाल विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें और खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें।


