December 9, 2025

पटना समेत राज्य के 13 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट, 5 अगस्त के बाद शुरू होगी अच्छी बारिश

पटना। बिहार में शुक्रवार को पटना समेत 13 जिलों में बारिश और बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पटना, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 अगस्त तक दक्षिण बिहार में अच्छी बारिश होगी। वहीं 6 अगस्त से उत्तर बिहार में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। इसके बाद उत्तर बिहार में बारिश के आसार बढ़ेंगे। बारिश होने से प्रदेश के कई जिलों के तापमान में तेजी से बदलाव आया है। पटना में पिछले 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है। मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार 31 जुलाई को पटना का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं 3 अगस्त को पटना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस तरीके से तापमान में गिरावट प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिली है। हालांकि, अभी भी प्रदेश में 45% कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मानसून पटना और गया की ओर बढ़ रहा है। इसकी वजह से इन जगहों पर हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही लगातार देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की माने तो पटना में आज पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है, और बारिश भी हो सकती है। वहीं इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

You may have missed