September 16, 2025

पटना समेत प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत

पटना। भीषण गर्मी से परेशान बिहार के लोगों के लिए ये राहत की खबर है। राज्य में पछुआ हवा का प्रवाह घटने और पुरवा के प्रभावी होने से मौसम में तेजी से बदलाव आया है। इससे पटना समेत राज्य के कई जिलों में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। जिससे गर्मी से आंशिक राहत मिली है। इसी कड़ी में अब मौसम विभाग ने सोमवार को 27 जिलों में मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रचंड ताप के बीच पुरवाई के प्रभाव राज्यभर के वातावरण में नमी का संचार हो रहा है। इससे गरज तड़क वाले बादल बनने लगे हैं। ऐसे में मौसम विभाग में तरफ से सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को इन जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन का औरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रविवार को पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली। हालांकि बारिश की मात्रा कम होने से अभी उमस और गर्मी की स्थिति है। पटना समेत प्रदेश भर में बादलों की आवाजाही का सिलसिला बढ़ने से बारिश की उम्मीद बढ़ी है। सोमवार को राज्य भर में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री तक गिरावट के आसार हैं। बारिश की गतिविधियां अगले तीन चार दिनों में प्रदेश भर में क्रमिक रूप से बढ़ेंगी।

You may have missed