प्रधानमंत्री के द्वारा रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास देश की जनता को छलने का नया प्रयोग : ललन सिंह

पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय सांसद ललन सिंह ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी 508 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करने वाले हैं जो इस देश की जनता को छलने का नया प्रयोग है। ललन सिंह ने सवालिया लहजे में पूछा कि प्रधानमंत्री जी, यह तो बताइए कि 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन तो आपने बड़े धूमधाम से किया था मगर उसका दरवाजा आज तक नहीं खुला है। नए संसद के गेट पर संतरी खड़ा है, किसी के अंदर जाने की अनुमति नहीं है क्योंकि जिस अधूरे भवन का उद्घाटन आपने किया है, उसका भेद खुल जाएगा।

You may have missed