सघन टिकट जांच अभियान : तीन माह में 69.35 करोड़ रूपए का रेल राजस्व हुआ प्राप्त

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना टिकट अथवा उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े। इसी कारण विशेष टिकट जांच अभियान सभी मंडलों के महत्वपूर्ण स्टेशनों एवं ट्रेनों में चलाये गये, जिसमें वाणिज्य विभाग के साथ-साथ सभी विभाग के अधिकारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल ने सक्रिय योगदान दिए। विगत तीन माह (नवंबर एवं दिसंबर तथा जनवरी) में बिना टिकट व उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए कुल 12.21 लाख यात्री पकड़े गए, जिनसे जुर्माना के रूप में 30.22 करोड़ रूपए तथा किराए के रूप में 39.13 करोड़ रूपए सहित कुल 69.35 करोड़ रूपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ। यह पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक है एवं पिछले वर्ष की तुलना में 1300 प्रतिशत एवं वर्ष 2019-20 की तुलना में 140 प्रतिशत अधिक है। वहीं इस दौरान मास्क न पहनने वाले यात्रियों से भी जुर्माना वसूल किया गया। दिसंबर माह में 84 यात्रियों से 27,300 रूपये एवं जनवरी में कुल 1330 यात्रियों से 2.99 लाख रूपये जुर्माना के रूप में वसूल किए गये।

You may have missed