खगोल में बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे रेलकर्मी से पांच लाख की लूट

बाइक सवार नकाबपोश हथियार बन्द अपराधियों ने खगौल लख पर दिया वारदात को अंजाम

खगौल। पटना में बेखौफ अपराधियों ने खगौल लख के पास पुलिस चौकसी को धत्ता बताते हुए बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे बाइक सवार रेलकर्मी से हथियार भिड़ाकर पांच लाख की राशि लूटकर हथियार चमकाते आराम से फरार हो गए। एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर फ्लाईओवर के रास्ते दानापुर रेलवे स्टेशन की ओर निकल भागे। जलालपुर निवासी रेलवे लोको पायलट राजीव रंजन केनरा बैंक खगौल शाखा से पांच लाख रुपये लेकर वापस जलालपुर लौट रहे थे। पांच लाख की बड़ी रकम को एक थैला में रखकर बाईक में टांगे हुए थे। लूट की सूचना खगौल थाना को पीड़ित राजीव रंजन ने दिया तब मौके पर पहुंचे। खगौल थानेदार मुकेश कुमार मुकेश तहकीकात में जुट गए हैं। लोको पायलट के रेलवे ड्राइवर राजीव रंजन ने पांच लाख रूपये लूट की घटना के बाद खगौल थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधी की पहचान हो सके।प्राप्त जानकारी के अनुसार खगौल थाना से थोड़ी ही दूर फुलवारी शरीफ और खगौल थाना की सीमा पर स्थित खगौल लख के पास एक बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक से जा रहे रेलकर्मी राजीव रंजन को ओवरटेक कर रोका और कनपटी पर पिस्टल भिड़ाकर थैला में रखे पांच लाख रुपये लूटकर तेजी से रेलवे स्टेशन की ओर फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद खगौल , फुलवारी व आसपास के इलाके में पुलिस ने सघन वाहन जांच शुरू कर दिया। वहीं खगौल थानेदार घटनास्थल के आसपास से लेकर बैंक तक लगे कई सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटे हैं ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके। पुलिस को आशंका है कि पहले से ही बैंक से पीछा कर रहे अपराधियों ने रेलकर्मी को निशाना बनाया है। पुलिस पीड़ित रेलकर्मी राजीव रंजन को साथ लेकर सीसीटीवी फुटेज दिखाकर अपराधियों की पहचान करने में लगी रही। स्थानीय लोगों की माने तो जहाँ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है वहाँ थोड़ी ही दूरी पर दो-दो थाने की पुलिस की पेट्रोलिंग रहती है। इसके बावजूद लूट की घटना ने पुलिस गश्ती दल की चौकसी पर सवाल खड़े कर रही है।

थानेदार मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि जलालपुर निवासी राजीव रंजन केनरा बैंक से पांच लाख निकाल कर थैला में रखकर बाइक से अकेले ही जलालपुर जा रहे थे। पुलिस अपराधियों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस बैंक का भी सीसीटीवी निकालकर तहकीकात कर रही है। पुलिस जल्द ही लूट की रकम बरामद करके अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।

You may have missed