December 10, 2025

लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी यात्री ट्रेनें अभी नहीं चलेंगी,रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के समाप्त होने की तिथि वैसे तो 15 अप्रैल है।अभी तक केंद्र सरकार के द्वारा इसे बढ़ाए जाने की किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा भी है कि लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।मगर रेल मंत्रालय ने आज ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि 15 अप्रैल के बाद यात्री ट्रेनों के चालू होने के कोई घोषणा नहीं किया गया है। रेल मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है कि लॉकडाउन के बाद भी 15 अप्रैल से रेलवे की सुविधा मुहैया कराने की कोई योजना अभी नहीं तैयार की गयी गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे अपनी सुविधाओं को फिर से लॉक डाउन के बाद शुरू करने की बात चल रही है।विभिन्न समाचारों के मुताबिक रेल प्रशासन ने ड्राइवर, गार्ड, स्टेशन मैनेजर और अन्य सभी कर्मचारियों को ट्रेन का टाइमटेबल भी भेज दिया है। फिलहाल रेलवे ने टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है।लेकिन अब रेल मंत्रालय ने इस बात का खंडन किया है।

रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई गई कि लॉकडाउन के बाद यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के बारे में ऐसी कोई योजना जारी नहीं की गई है। यात्री सुविधाओं के बारे में अगर ऐसी कोई योजना बनती है तो इसके बारे में रेलवे की ओर से आधिकारिक जानकारी लोगों को दी जाएगी।

You may have missed