PATNA : शराब माफियाओं के ठिकानों पर जबरदस्त छापामारी, कई भट्टियों को किया ध्वस्त, सैंकड़ों लीटर शराब विनष्ट

शराब की तलाश में नोहसा मुखिया समेत कई लोगों के यहां छापा
फुलवारी शरीफ। बिहार में शराबबंदी को लेकर सख्त रवैया अपनाए हुए मद्य निषेध विभाग की टीम नोहसा पंचायत के मुखिया के घर समेत कई लोगों के घरों और दफ्तरों पर छापामारी की। हालांकि इस दौरान कहीं से भी शराब नहीं मिल पाया है।
थानाध्यक्ष फुलवारी रहमान के मुताबिक नोहसा के नवनिर्वाचित मुखिया रोजी के नया टोला स्थित घर, नया टोला नहर पर स्थित मोहम्मद अफसर, कर्बला मस्जिद के पास अफताब मलिक और नया टोला नहर पर के बुद्धन मियां के घर छापेमारी की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन लोगों के यहां शराब मिल सकता है। हालांकि कहीं से भी शराब नहीं मिला है।

संपतचक के मित्तनचक में छापा, हजारों लीटर अर्ध निर्मित शराब और निर्माण सामग्री किया गया नष्ट
फुलवारी शरीफ। पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मितनचक मुसहरी में बुधवार को गोपालपुर थाने की पुलिस ने की छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने हजारों लीटर देसी अर्धनिर्मित शराब, जावा महुआ गुड़ आदि शराब निर्माण सामग्री को नष्ट किया गया। पुलिस ने शराब बनाने वाली बर्तन को भी तोड़फोड़ कर बर्बाद किया है। मित्तनचक में शराब के अड्डे पर सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर पूरे गांव को घेरकर छापेमारी शुरू की। हालांकि इस दौरान शराब माफिया फरार होने में सफल हो गये। थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए किसी हाल में शराब का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि हजारों लीटर देशी अर्धनिर्मित शराब नष्ट करते हुए दर्जनों शराब के चूल्हे तोड़े गए।
गौरीचक के चिपुरा में शराब अड्डे पर छापेमारी
फुलवारी शरीफ। गौरीचक थाना पुलिस की टीम ने छपरा मुसहरी में एक बार फिर बुधवार को शराब के अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया। देसी शराब बनाने वाले मुसहरी छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस टीम ने यहां दर्जनों शराब भट्टियों को तोड़फोड़ कर हजारों लीटर देसी अर्धनिर्मित शराब, शराब निर्माण सामग्री को बर्बाद किया। थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि पहले भी यहां लोगों को शराब निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी गई है। इसके बावजूद कुछ लोग शराब निर्माण करने में लगे थे। शराब निर्माण करने वाले लोगों को पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।