November 14, 2025

निगरानी का ‘मिशन भ्रष्टाचार’ जारी : पटना में पथ निर्माण के इंजीनियर के घर व ठिकानों पर छापा, 14 लाख कैश व डेढ़ किलो सोना-चांदी बरामद

पटना। पटना में एक बार फिर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बार निगरानी के जाल में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर कौन्तेय कुमार आए हैं। निगरानी के इस कार्रवाई से भ्रष्टचारियों में खलबली मच गई है। निगरानी की टीम ने मंगलवार को इंजीनियर के पटना के मैनपुरा स्थित नित्यानंद इन्क्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट में हुई छापेमारी की, पिछले कई घंटे से चल रही छापेमारी में करीब 14 लाख रुपए कैश, आधा किलो सोना एवं एक किलो चांदी के साथ जमीन में निवेश के कई दस्तावेज तथा करीब आठ बैंक पास बुक बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई को विजिलेंस के डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर लीड कर रहे हैं। ब्यूरो ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज करते हुए की है। इसके अलावा इंजीनियर के अन्य ठिकानों पर भी छापामारी जारी है। निगरानी विभाग की तीन टीमें इंजीनियर के ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।
निगरानी की नजर में चढ़े हुए थे इंजीनियर साहब
बताया जाता है कि पटना के गुलजारबाग पथ निर्माण प्रमंडल में तैनात इंजीनियर कौन्तेय कुमार पर निगरानी की नजर लंबे समय से थी। वे पटना में अपने परिवार के साथ गोसाईं टोला इलाके के नित्यानंद इन्क्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 में रहते हैं। इसी फ्लैट में दोपहर में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी शुरू की। डीएसपी के अनुसार, अब तक की पड़ताल में काफी कुछ मिला है। कैश को काउंट किया जा रहा है। बरामद ज्वेलरी, जमीन और दूसरे जगहों पर किए गए इंवेस्टमेंट का मिलान किया जा रहा है।
आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज
विजिलेंस मुख्यालय के अनुसार, कौन्तेय कुमार ने 1 करोड़ 76 लाख 83 हजार रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की है। इनके खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है। पड़ताल के दौरान कुछ ठोस सबूत मिले थे। तब केस दर्ज हुआ और आज छापेमारी की गई।
निगरानी को दिल्ली से लौटने का था इंतजार
विजिलेंस मुख्यालय के अनुसार कार्रवाई की पूरी तैयारी हो चुकी थी। तब पता चला कि कौन्तेय कुमार बिहार से बाहर हैं, वो दिल्ली में मौजूद हैं। तब से टीम उनके वापस आने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही वे मंगलवार सुबह वापस पटना पहुंचे, उसके चंद घंटों के अंदर टीम ने उनके फ्लैट पर धावा बोल दिया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी
बता दें निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह से एक्टिव है। बीते महीने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार के ठिकानों पर हुई छापेमारी में एक किलो सोना और चार किलो चांदी बरामद की गई थी। करीब दो सप्ताह पहले हाजीपुर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति प्रसाद श्रीवास्तव के पटना के रुकनपुरा तिलक नगर सिथत अपर्णा मेंशन स्थित घर पर भी निगरानी की टीम ने छापेमारी की थी।

You may have missed