दिल्ली एम्स में भर्ती लालू को देखने पहुंचे राहुल गांधी, कई बड़े नेताओं के जाना हाल

नई दिल्ली। दिल्ली एम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे हैं, साथ ही एम्स में राहुल गांधी लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इससे पहले राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव से फोन पर बात की थी और लालू यादव का हाल जाना था। वहीं गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव लालू प्रसाद से मिलने एम्स पहुंचे। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी तेजस्वी यादव से फोन पर बात करके लालू की तबीयत के बारे में हालचाल जाना। इससे पहले लालू के स्वास्थ्य को लेकर देश के बड़े नेताओं ने चिंता जाहिर की है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही बिहार सीएम नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने फोन कर नेता प्रतिपक्ष व लालू के छोटे बेटे तेजस्वी से बात की। इन नेताओं ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

दिल्ली एम्स में लालू का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। सब ठीक रहा तो 2 दिन में उन्हें आईसीयू से जेनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने ट्वीट कर लिखा है कि आप सब की दुआओं और एम्स दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से लालू प्रसाद की तबीयत में काफ़ी सुधार है। अब आपके लालू जी बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं। सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं। हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला लालू यादव से बेहतर कौन जानता है। अपने मनोबल और आप सब की दुआओं की बदौलत लालू जी की स्थिति काफी बेहतर है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ बनाए रखें, दुआओं में लालू जी को याद रखें। इसके पहले बुधवार को पटना के पारस अस्पताल से लालू प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था। बुधवार को वे एम्स में भर्ती हुए थे और उनकी सभी प्रकार की जांच की गई। तमाम तरह के मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्टर इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि उन्हें किसी प्रकार की सर्जरी की जरूरत अभी नहीं है।

About Post Author

You may have missed