December 12, 2024

राहुल गांधी के वार पर बीजेपी का पलटवार-‘भ्रष्टाचार की जननी है कांग्रेस’

अमृतवर्षाः राफेल डील को लेकर विपक्ष लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर है। आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसको लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने यहां तक कह दिया कि देश का चैकीदार चोर है अब राहुल के इस वार का बीजेपी की ओर से पलटवार सामने आया है।
राहुल के हमले पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया.रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस पार्टी भ्रष्‍टाचार की जननी रही है. उन्‍होंने कहा, राहुल द्वारा लगाए गए आरोपों पर न देश विश्वास कर रहा है, न दुनिया विश्वास कर रही है. कांग्रेस अध्‍यक्ष क्या चाहते हैं हम राफेल विमान के बारे में सबकुछ बता दे ताकि पाकिस्तान और चीन को सब पता चल जाए. उन्‍होंने कहा, आजाद भारत में आज तक किसी प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं किया था. राहुल गांधी से कोई और उम्मीद नहीं कर सकते थे.राफेल विमान सौदे में ‘ऑफसेट साझेदारश् के संदर्भ में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला बोल रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि मोदी इस मामले में सफाई दें और खुद को पाकसाफ साबित करें क्योंकि यह प्रधानमंत्री पद की गरिमा और देश के जवानों के भविष्य का सवाल है.

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed