पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,विशाखापट्टनम में फंसे छात्र-छात्राओं के मुद्दे पर

पटना।पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राजद के वरिष्ठ नेता ड़ा रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर विशाखापट्टनम में फंसे छात्र-छात्राओं के प्रदेश वापसी के मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराया है।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान बिहार से बाहर फंसे श्रमिकों तथा छात्र छात्राओं को केंद्र-राज्य सरकार तथा विपक्ष के सम्मिलित प्रयास से वापस अपने प्रदेश लाया जा रहा है।इसी सिलसिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखते हुए कहा है कि विशाखापट्टनम के चैतन्य स्कूल में बिहार के कई छात्र तथा छात्राएं घर आने की प्रतीक्षा में बेचैनी के साथ प्रतिक्षारत हैं।देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी मजदूर और छात्र-छात्राएं बिहार लौट रहे हैं लेकिन विशाखापट्टनम में परेशान छात्र-छात्राओं कि अभी तक किसी ने सुध तक नहीं ली है।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि विशाखापट्टनम में फंसे छात्र-छात्राओं को भी उनके तथा उनके परिजनों की पीड़ा को समझते हुए राज्य सरकार यथाशीघ्र प्रदेश वापसी के लिए प्रयासमान हो। उन्होंने कहा है कि अपनी अनदेखी से विशाखापट्टनम के चेतन स्कूल में फंसे छात्र छात्राएं तथा उनके परिजन निराश हैं।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि चैतन्य स्कूल में फंसे छात्र-छात्राओं को वहां का स्कूल प्रबंधन बस से घर भेजने के लिए उत्सुक है।लेकिन राज्य सरकार की ओर से सहमति नहीं मिली है।उन्होंने कहा है कि अगर राज्य सरकार सहमति दे देती हैं तो उक्त छात्र-छात्राओं के अभिभावक उनके वापसी का पूरा खर्च भी वह करने के लिए तैयार हैं।उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस दिशा में यथाशीघ्र पहल की जाए।
