December 11, 2025

कटिहार में सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा; आईपीएल पर बेटिंग करने वाले चार गिरफ्तार, नगद, लैपटॉप समेत मोबाइल जब्त

कटिहार। बिहार के कटिहार जिलें में सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। शनिवार देर रात सहायक थाना और नगर थाना के ज्वाइंट ऑपरेशन में आईपीएल मैच में बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी रैकेट के संचालन में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके पास से 4.5 लाख रुपए सहित कई चीजें बरामद हुई है। सहायक थाना प्रभारी आलोक राय को जानकारी मिली थी कि शहर के सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत ललियाही मोहल्ले, नगर थाना क्षेत्र के अरगड़ा चौक और डेहरिया चौक पर चोरी छुपे अवैध रूप से आईपीएल मैच में धड़ल्ले से सट्टेबाजी का खेल चल रहा था। सहायक थाना और नगर थाना की पुलिस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई करते हुए सट्टेबाजी में संलिप्त 4 सट्टेबाजों को रंगे हाथ धर दबोचा है।
चार सट्टेबाज सहित कई चीजें बरामद
पुलिस ने अलग जगहों से 4 सट्टेबाजों के साथ-साथ 4.50 लाख नगद, लैपटॉप, एक दर्जन मोबाइल, टैब, कई बैंकों के पासबुक डायरी और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस उन चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर शहर के अन्य जगहों पर सट्टेबाजी रैकेट का संचालन का खुलासा करने में जुटी है।

You may have missed