तेजस्वी से शादी के लिए रेचल बनी राजेश्वरी यादव, जानिए क्या है वजह

पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बीते गुरुवार को हिन्दू रीति-रिवाज से हरियाणा की रहने वाली रेचल के साथ हुई शादी सुर्खियों में है। इस शादी से पहले सबसे ज्यादा चर्चा रेचल के क्रिश्चियन होने को लेकर थी, लेकिन अब एक और बात सामने आ रही है।
तेजस्वी को धर्म परिवर्तन के लिए मनाना पड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बचपन की दोस्त से शादी करने के लिए तेजस्वी को उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मनाना पड़ा। रेचल ने शादी से पहले क्रिश्चियन धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को कबूल किया है। इसके चलते उनका नाम भी बदल गया है। लालू परिवार में शामिल होने से पहले ही वे रेचल से राजेश्वरी यादव हो गई थी। हालांकि इस बारे में लालू परिवार के किसी भी सदस्य ने अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
लालू प्रसाद खुद आने को तैयार नहीं थे
खबर है कि लालू और राबड़ी की इस शादी को लेकर सहमति नहीं थी। छोटे बेटे के शादी में लालू प्रसाद खुद आने को तैयार नहीं थे। काफी मान-मनौव्वल के बाद राबड़ी के साथ वह शादी में पहुंचे। बता दें लालू-राबड़ी ने सभी बच्चों की शादी यादव जाति में ही की है, लेकिन रेचल यादव जाति की ही नहीं हिंदू धर्म की भी नहीं थी। इसे लेकर परिवार में असहमति थी। माना जा रहा है कि इसका गलत राजनीतिक संदेश जाने का डर भी राजद सुप्रीमो को था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, इन सब कारणों से ही लालू परिवार में शामिल होने के लिए रेचल को हिंदू धर्म कबूल करना पड़ा है। वह रेचल से राजेश्वरी यादव हो गई हैं। राजद के वरिय नेताओं के मुताबिक, इससे लालू-राबड़ी की नाराजगी कम हुई है।
