December 9, 2025

राबड़ी देवी ने पैतृक गांव के लोगों के साथ अपने परिवार को भी नहीं बक्शा : नीरज

पटना। जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा बिहार के विकास को नकारने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गोपालगंज जिलान्तर्गत फुलवारिया प्रखंड के चुरामनचक पंचायत के सेलारकला गांव, जो राबड़ी देवी का पैतृक गांव है। उस गांव में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में घोषित राबड़ी देवी उच्च विद्यालय में 16 कमरों का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुआ। कहा कि राबड़ी देवी के पैतृक गांव में ही 900 सर्किट मीटर नए बिजली तार भी लगाया गया है।
गौरतलब यह है कि लालू प्रसाद ने अपने पैतृक गांव फुलवरिया में नौकरी देने के नाम पर जमीन लिखवाने की परंपरा का पालन करते हुए राबड़ी देवी ने पैतृक गांव सेलारकला के लोगों के साथ-साथ अपने परिवार को भी नहीं बक्शा।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को स्मरण दिलाते हुए कहा कि आपके परिवार का इतिहास रहा है कि अपने पैतृक गांव सेलारकला में अपने नाम से घोषित विद्यालय तो नहीं बनाया बल्कि नौकरी देने के नाम पर अपने परिजन क्रमश: रामाधार चौधरी, कृष्णा सिंह, पंकज कुमार, प्रभुनाथ सिंह, चन्द्रिका सिंह से नौकरी देने के नाम जमीन लिखवा लिया।

You may have missed