लापरवाही: पटना में आर ब्लॉक फ्लाईओवर निर्माण के दौरान पुल से नीचे गिरा मजदूर, मौत

पटना/फुलवारी शरीफ । पटना के आर ब्लॉक फ्लाईओवर के निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। बगैर सेफ्टी बेल्ट आदि के ही मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। इस लापरवाही ने एक मजदूर की जान ले ली । दरअसल हुआ यूं कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान एक तीस साल का मजदूर पुल से नीचे गिर गया। आनन फानन उसे पारस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे चिकिसकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर गोपालगंज का रहने वाला संतोष मिश्रा की मौत की खबर से वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया है । नाराज मजदूरो का कहना है कि मजदूरो से बगैर सेफ्टी इंतेजाम के ही काम करवाया जा रहा है। इस लापरवाही से ही मजदूर संतोष मिश्रा की मौत हो गयी । काम कर रहे मजदूर लापरवाह अफसरों के खिलाफ करवाई और मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं ।
