October 28, 2025

PATNA : एस.डी.वी. स्कूल के प्रांगण में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पटना, (अजीत)। सोमवार को एस.डी.वी. पब्लिक स्कूल, परसा बाजार नत्थूपुर कुरथौल रोड के प्रांगण में ‘क्विज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा तृतीय से दशम् वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपनी वाक्पटुता एवं ज्ञान से सभी के समक्ष अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत कर सबको अचंभित कर दिया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के उपनिदेशक  बलवंत कुमार एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस प्रकार के आयोजन को विद्यार्थियों के ज्ञान एवं सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर बताया। इस प्रतियोगिता के आधार पर विद्यार्थियों ने अपने अपने वर्ग समूह के बच्चों के सामने प्रश्नों के माध्यम से शिक्षा का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया तथा यह बताने का प्रयास किया कि पूर्ण विकास के लिए पुस्तक के प्रश्नोत्तरीय ज्ञान के साथ-साथ वैश्विक, व्यावहारिक एवं सामाजिक ज्ञान भी आवश्यक है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपना अपूर्व सहयोग दिया एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

You may have missed