PMCH के सिस्टम पर सवाल : गोद में बेटे को लेकर चक्कर लगाता रहा पिता, इमरजेंसी से बच्चा वार्ड तक जाने के लिए नहीं मिली ट्रॉली
पटना। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक बार फिर व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। पीएमसीएच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार गंभीर रूप से बीमार बेटे को लेकर चक्कर लगाता दिख रहा, लेकिन उसे इलाज नहीं मिल सका। गंभीर रूप से बीमार बेटे को लेकर इमरजेंसी में गए पिता को वापस कर दिया गया। इमरजेंसी से बच्चा वार्ड तक जाने में न तो ट्रॉली थी और न ही एम्बुलेंस। अंतत: पिता बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए दूसरे अस्पताल लेकर चले गए। लेकिन वायरल वीडियो पर पीएमसीएच प्रशासन गंभीर नहीं दिख रही है।
इमरजेंसी में किसी कर्मचारी ने नहीं दिया ध्यान
रविवार की सुबह पीएमसीएच में एक मरीज के बनाए वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक परिवार गंभीर रूप से बीमार बच्चे को लेकर चीख पुकार मचाते हुए अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचा, लेकिन इमरजेंसी से उसे बच्चा वार्ड के लिए भेज दिया गया। गोद में बच्चे को लेकर पिता भटकते रहे और उसकी मां चीख पुकार मचाती रही, लेकिन इमरजेंसी में कर्मचारी ने इधर ध्यान नहीं दिया। लाचार होकर परिजन बच्चे को दूसरे अस्पताल लेकर चले गए।
बाइक वाले ने दिया सहारा
बच्चे को इमरजेंसी से वापस कर बच्चा वार्ड में ले जाने की बात कहते ही परिवार वाले चीख पुकार मचाते हुए बाहर निकले। लेकिन पिता को न तो कोई ठेला मिला और न ही कोई एम्बुलेंस। यहां तक की कोई ट्रॉली मैन भी नहीं था, जो बच्चे को तत्काल बच्चा वार्ड पहुंचा दे। एक बाइक वाले ने परिवार की पीड़ा देख बच्चा वार्ड पहुंचाया, लेकिन तब तक बच्चे की हालत काफी गंभीर हो गई थी। बताया जा रहा है कि बुखार के कारण बच्चे की हालत काफी खराब हो गई। इमरजेंसी में बताया जा रहा है कि बच्चे का मामला था इस कारण से उसे बच्चा वार्ड ले जाने की बात कही गई। बच्चा बेसुध था ऐसा लगा रहा था कि उसके शरीर में जान ही नहीं है। बहरहाल, इस तरह के वायरल वीडियो पर पीएमसीएच प्रशासन भी गंभीर नहीं है और न ही इस मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है।


