बोधगया के क्वारेंटाइन सेंटर में गोपालगंज के युवक ने कर ली खुदकुशी,छत से कूदकर दी जान

गया।कोरोना महाआपदा को लेकर लोगों में डर इस कदर बैठ गया है की अब कोरोना संदिग्धों के आत्महत्या की खबरें भी आनी खराब हो गई है।भागलपुर में एक कारोबारी के कारोबार में नुकसान के बाद आत्महत्या की खबर आई।वहीं गया के बोधगया में क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति की आत्महत्या की खबर ने सनसनी मचा कर रख दी है।

घटना बोधगया के निगमा मोनेस्ट्री क्वारंटाइन सेंटर की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सऊदी अरब से पहुंचे गोपाल गंज के एक युवक ने शुक्रवार को क्वारेंटाईन सेंटर के छत पर से कूद कर आत्महत्या कर लिया।जिसके बाद से क्वारंटाइन सेंटर पर हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची पर सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान गोपालगंज के नगर थाना के छपिया गांव के रहने वाले विक्की शर्मा के रुप में की गई है।बताया जा रहा है कि विक्की 3 जून को ही सऊदी अरब से गया एयरपोर्ट पहुंचा था,जहां उसे बोधगया के निगमा बौद्ध मठ के 4 नंबर ब्लॉक के दूसरे तल्ले पर क्वारेंटाइन किया गया था।जहां क्वारेंटाइन सेंटर के तीसरे तल्ले से कूदकर अपनी जान दे दी।

You may have missed