PURVI CHAMPARAN- नाबालिग के साथ रेप का मामला उजागर, पुलिस ने आरोपी को भेज दिया जेल

पूर्वी चंपारण। मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ लगातार रेप की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज करके आरोपी शेख सैदुल्लाह नाम के दबंग व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।बताया जाता है कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक दबंग व्यक्ति शेख सैदुल्लाह नाम के व्यक्ति के द्वारा बीते छह महीनों से इलाके की एक अत्यधिक गरीब परिवार की नाबालिक लड़की के साथ रेप किया जा रहा था।उक्त दबंग ने नाबालिग लड़की को बुरी तरह से डरा धमका कर रखा था।जिसके कारण वह लड़की इसके संबंध में किसी को कुछ बता नहीं पा रही थी।कुछ दिनों पूर्व लड़की के पेट में दर्द उठा।तब उसके परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए।जहां उन्हें यह पता चला कि उनकी बेटी गर्भवती है।तब जाकर लड़की ने अपने परिजनों को अपनी पूरी दास्तान सुनाई। इसके बाद लड़की के परिजनों लड़की को लेकर थाना पहुंचे तथा मामला दर्ज करवाया।इस संबंध में घोड़ासहन का थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित परिवार बेहद गरीब है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा इस मामले में अभियुक्त शेख सादुल्लाह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
