November 12, 2025

पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हो रही है क्रांति

जमुई।चकाई प्रखंड अंतर्गत कियाजोरी में श्री कृष्णा गैस एजेंसी कियाजोरी के उपभोक्ता सहायता केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उज्ववला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण जदयू नेता सह पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि लोग कहते थे कि क्या चूल्हे से क्रांति होगी? लेकिन सच में आज पूरे भारत में चूल्हे से क्रांति हो रही है। पूरा गांव, गरीब-समाज और विशेषकर महिलाओं के जीवन में जबरदस्त बदलाव प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से हो गया है। धूल-धुएं, बरसात में गीली लकड़ी आदि की परेशानियों से एक झटके में माताओं-बहनों को आज़ादी मिल गयी। जल्दी से गरमा-गरम खाना तैयार कर लेने, आवश्यकता के अनुसार ही खाना बनाने से काफी गुणात्मक परिवर्तन हो रहे हैं। न खाना बेकार हो रहा है,न चूल्हा जलाने में ही पहले की तरह परेशानी हो रही है। पहले आधा घंटा से अधिक समय तो चूल्हा सुलगाने में ही लग जाता था। धूल, धुएं और गंदगी की घुटन अलग। जलावन जुटाने में कितनी परेशानी और उसे सहेज कर रखना तो अत्यंत दुष्कर होता था। जिल्लत भी झेलनी होती थी। आज वही माताएं-बहनें शीघ्र अपना रसोई का काम निपटा कर दूसरे कार्यों एवं स्वरोजगार में हाथ बंटाती हैं। तरक्की ऐसे ही चूल्हे से घर आती है।मौके पर गैस एजेंसी के प्रोपराइटर मुकेश कुमार, महेंद्र सिंह, राजीव रंजन पांडेय, मिथलेश राय,गुलटू उपाध्याय ,अजय सिंह, मधुसुदन वर्मा, खेमन राम, अनोज सिंह, अजय कुमार, मिथलेश राय,कारू साह, रामकिशोर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

You may have missed