January 26, 2026

पूर्व सांसद पप्पू यादव पर एफआईआर दर्ज,राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे थे धज्जियां

नई दिल्ली।पूर्व सांसद तथा जाप लो के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर नई दिल्ली में पुलिस के द्वारा एफआइआर दर्ज किया गया है।पप्पू यादव पर कोरोना वायरस को लेकर लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के उल्लंघन से संबंधित एफआइआर दर्ज किया गया है।कोरोना महामारी के संक्रमण को लेकर देशभर में उपजे महा आपदा के हालात में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सैकड़ों मजदूरों की भीड़ जुटाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई।इसलिए दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना में महामारी एक्ट के तहत पूर्व सांसद पर मामला दर्ज किया गया है।दरअसल पूर्व सांसद पप्पू यादव नई दिल्ली के ओखला मंडी में सैकड़ों मजदूरों को जुटाकर बिहार के नीतीश सरकार का विरोध कर रहे थे।इतना ही नहीं राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान पप्पू यादव सभा में तब्दील भीड़ को संबोधित करते हुए राजनीतिक शैली में भाषण भी दे रहे थे।हालांकि कोरोना महामारी के इस महा आपदा काल में पूर्व सांसद पप्पू यादव निरंतर गरीबों के बीच राशन तथा धनराशि का वितरण कर रहे थे।बिहार समेत दिल्ली के कई स्थानों पर उन्होंने तथा उनकी पार्टी ने गरीबों तथा जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष राहत अभियान चलाया।मगर इन सब के बावजूद राष्ट्रीय महामारी एक्ट के दौरान लागू किए गए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तथा राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान बने नियमों का अवहेलना करने के कारण दिल्ली पुलिस में पूर्व सांसद पप्पू यादव पर एफ आई आर दर्ज किया है।

You may have missed