January 30, 2026

पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा पहुंचे शहीद के गांव,परिजनों को दी सांत्वना,कहा शहादत पर गर्व है

जहानाबाद।जहानाबाद पर पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा आज कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए शहीद लवकुश शर्मा के परिजनों से मिलने के लिए उनके गांव पहुंचे।पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा ने शहीद लवकुश शर्मा के पिता से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान किया।पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड के आइरा गांव में पहुंचे थे।इस दौरान पूर्व सांसद ने शहीद लवकुश शर्मा के लिए दाह संस्कार की भूमि का भी निरिक्षण किया।शहीद लवकुश शर्मा के पिता से मिलकर पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा ने कहा कि आप के पुत्र पर आज पूरा देश गर्व कर रहा है।उन्होंने कहा कि आज लवकुश शर्मा के शहादत ने पूरे देश में मगध के मान-सम्मान को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे शहीद सपूत पर पूरा समाज गर्व करता है।उन्होंने कहा कि लवकुश शर्मा की वीरता को कोटि-कोटि नमन करते हैं।पूर्व सांसद ने कहा कि आतंकवादियों के कायराना हमले के कारण मगध के लाल को वीरगति को प्राप्त करना पड़ा।उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थिति पर पूरा समाज तथा देश शहीद के परिजनों के साथ हैं।उन्होंने कहा कि शहीद लवकुश शर्मा ने आज के युवा पीढ़ी के लिए एक आदर्श की स्थापना की है।मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देना हमारे देश के सपूतों को भलीभांति आता है।

You may have missed