October 2, 2023

पूर्व पार्षद विनोद और अजीत ने एक-दूसरे पर कराया एफआईआर

पटना सिटी। नगर निगम वार्ड 57 के पूर्व पार्षद विनोद कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मामला 21 अक्टूबर रात की है। विनोद के द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में कहा गया है कि 21 अक्टूबर की रात चैली टाल के पास वह प्रतिमा विसर्जन देख रहा था। उसी समय अजीत कुमार और तारकेश्वर प्रसाद आए और गाली देने लगे। साथ ही कहा कि तुम्हारे बड़े भाई प्रमोद गुप्ता को गोली मार देंगे। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट किया गया। इसके बाद वह पंचायत भवन में छिप गया। वहां कट्टा तान दिया और धमकी दिया कि दोनों भाइयों को दिवाली के पूर्व निबटा देना है। वहीं दूसरी ओर अजीत ने आलमगंज थाना में दर्ज कराए मामले में कहा कि 21 अक्टूबर की रात वह छन्नू हलवाई की दुकान के पास खड़ा था। इसी बीच पूर्व पार्षद विनोद कुमार हवाई फायरिंग कर रहा था। हमारे हाथ में मोबाइल था। उसे लगा कि शायद फायरिंग किए जाने का वह वीडियो बना रहा है। इसी दौरान विनोद 5-6 लोगों के साथ आया और वीडियो बनाए जाने को लेकर अनाप-शनाप बोला और जान मारने की धमकी दी। साथ ही उसके पास रहे 10 हजार रुपया और सोने का चेन भी छीन लिया। आलमगंज थाना पुलिस का कहना है कि दोनों के दिए आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है अनुसंधान जारी है।

About Post Author

3 thoughts on “पूर्व पार्षद विनोद और अजीत ने एक-दूसरे पर कराया एफआईआर

Comments are closed.

You may have missed