राजद कार्यालय में मंगलवार को आयोजित होगा जनसुनवाई कार्यक्रम, आलोक मेहता सुनेंगे लोगों की शिकायत

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के पहल पर राजद द्वारा चल रहे सुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को  राजद कार्यालय में भूमि सुधार, राजस्व एवं गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय सुनवाई कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और सुनवाई करेगें। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि मंत्री से मिलने वालों को 22 अगस्त को ही राजद कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आवेदक स्वयं उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन कराकर ही सुनवाई कार्यक्रम मे शामिल होंगे। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा क्रमानुसार अपराह्न 1 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मंत्री द्वय बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेगें और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सुनवाई कार्यक्रम निरंतर चल रहा है, और इसमें सैकड़ों लोगों की समस्याओं पर सुनवाई हुई और समस्या का समाधान की गई।वही कार्यकर्ताओं को मंत्रीगण से मिलकर अपने क्षेत्र से जुड़े जनसमस्याओं अथवा शिकायतों से उन्हें अवगत कराने के लिए आवश्यक संलग्नों के साथ लिखित में आवेदन देना है, उसी  के अनुसार सुनवाई के बाद कार्रवाई की जायेगी।

About Post Author

You may have missed