प्रवासी मजदूरों के त्रासदी पर आधारित फिल्म ‘द वॉक’,आशिकी फिल्म अभिनेता राहुल रॉय मुख्य किरदार में
अमृतवर्षा सेंट्रल डेस्क।कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान देशभर के कई तबकों ने कष्ट झेला।मगर सर्वाधिक पीड़ा प्रवासी श्रमिकों को हुई।जो अपने गांव-घर को छोड़कर दूसरे प्रदेशों में लगे कल- कारखानों में काम कर रहे थे।लॉक डाउन ने इन लोगों के जीवन की सारी खुशियां छीन ली।लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के त्रासदी पर बॉलीवुड में अब एक फिल्म बनने जा रही है।जिसमें मुख्य अभिनेता आशिकी फेम राहुल राय होंगे। इस संवेदनशील मुद्दे पर बन रही फिल्म का नाम ‘द वॉक’ है। इस फिल्म में राहुल रॉय लीड रोल में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म की कहानी रोशन और अजान के इर्द-गिर्द घूमती है। रोशन कोरोना वायरस से पैदा हुई समस्या के जैसी ही एक समस्या के कारण इस कहानी में मुंबई से उत्तर प्रदेश की यात्रा तय करते हैं।

फिल्म को लेकर अभिनेता राहुल ने कहा, ‘मैं उस कहानी में रोशन का किरदार निभा रहा हूं। नितिन गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में मैं मुख्य भूमिका निभाने वाला हूं। उनके साथ मैं इससे पहले ‘डेथ ऑफ एन एंबेसडर’ में भी काम कर चुका हूं।’ राहुल ने आगे कहा, ‘जितनी परेशानियां आज लोग अपने घर तक पहुंचने में भुगत रहे हैं, कहानी में रोशन और अजान भी उतनी ही परेशानियों से गुजरे हैं।’

