बिहार में जहरीली शराब से मौत पर नहीं हैं मुआवजे का प्रावधान : सीएम नीतीश

पटना। बिहार में शराब को लेकर फिर एकबार बवाल मचा हुआ है। सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा एक ओर जहां मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रही है वहीं सरकार ने साफ किया है कि शराब पीने से मौत मामले में कोइ मुआवजे का प्रावधान नहीं है। सीएम नीतीश कुमार ने भी इसपर अपनी साफ प्रतिक्रिया दी है। वहीं ओवैसी को लेकर भी बयान दिये। बता दे की भाजपा की ओर से विधानसभा में मांग की गयी कि सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद परिजनों को मुआवजे की मांग की वहीं सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे मामले में मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। सीएम ने अपने चैम्बर में विधायकों से बातचीत के दौरान ये बातें कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चेम्बर में विधायकों से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने असदुद्दीन ओवैसी को भी निशाने पर लिया और अपने विधायकों को सलाह दी। नीतीश कुमार ने विधायकों को कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों को ओवैसी की रणनीति के बारे में बताइये नहीं तो आगे बहुत दिक्कत होगी। वही इससे पहले इसी सत्र में सदन में ही नीतीश कुमार ने इशारे ही इशारे में ओवैसी पर निशाना साधा था और कहा था कि इनसे भाजपा ही बयान दिलवाती है ताकि मुस्लिम वोट कट सके। बता दे की बिहार में ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने महागठबंधन को लगातार नुकसान पहुंचाया है। सीमांचल में परचम लहराने के बाद अब हाल में हुए गोपालगंज और कुढ़नी उपचुनाव में भी एआईएमआईएम उम्मीदवार को काफी वोट मिले। जितने वोट इस दल के उम्मीदवार को मिले उससे कम अंतर से महागठबंधन के उम्मीदवार की हार हुई है।
