67वीं पीटी के संशोधित रिजल्ट की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन, बढ़ाई गई ऑफिस की सुरक्षा

पटना। बीपीएससी की ओर से ली गई 67वी की पीटी परीक्षा पहले पेपर लीक और फिर गलत उत्तर के कारण काफी चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले भी बीपीएससी ने पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जिसके बाद आयोग को असंतुष्ट उत्तरों के कारण काफी असमंजस का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि गलत उत्तर की खबर मीडिया में चलने के बाद आयोग ने तुरंत आठ प्रश्नों के उत्तर बीपीएससी ने आपत्ति के बाद बदल दिए हैं। पहले इसका उत्तर क्या बताया गया और फिर उसके बाद क्या बताया गया। सवाल यह है कि यह पिछली कई पीटी परीक्षाओं में लगातार दिख रहा है कि सही से 150 सवाल भी बीपीएससी नहीं पूछ पा रहा। वही अब इसको लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट इसको लेकर काफी गुस्से में हैं। राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा है आज हमलोग बेली रोड स्थिति बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिस के बाहर छात्र जमा हुए और आयोग के समझ अपनी बात रखी। वहीं अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। दिलीप कुमार ने कहा कि बीपीएससी की मनमानी, तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ स्टूडेंट्स का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने मांग है कि बीपीएससी ने 6-7 प्रश्नों का उत्तर गलत दिया है। इसलिए सभी कोटेगरी में इतना कटऑफ कम करके एकस्ट्रा रिजल्ट दे। ऐसा 53-55 वीं पीटी परीक्षा में किया गया था कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आयोग ने सुधार करके रिजल्ट दिया था।

About Post Author

You may have missed