पटना में आशा कार्यकर्ताओं में थाली पीटकर सरकार के खिलाफ जताया विरोध, कहा- चुनाव आने दीजिए, मिलकर सबक सिखाएंगे

पटना। बिहार में आशा कर्मियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। बीते 26 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आशा प्रदर्शन कर रही हैं। मंगलवार को पटना के धनरूआ में आशा ने सीएम नीतीश कुमार के विरोध में थाली पीटकर प्रदर्शन किया। आशा कर्मियों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार को सबक सिखाने का काम करेंगी। 9 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 26 दिनों से सभी आशा कर्मी हड़ताल पर हैं। आशा की हड़ताल को लेकर पीएचसी से लेकर अनुमंडल स्तर के अस्पतालों में कई तरह की व्यवस्थाएं चरमरा गई है। पीएचसी में एक तरफ जहां सभी टीकाकरण का कार्य बाधित हो गया है। अनुमंडल स्तर के अस्पतालों में काम बाधित है। मंगलवार को सभी हड़ताली और आशाकर्मी ने थाली, गिलास, कटोरा पीट-पीटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ में विरोध प्रदर्शन किया। आशा कर्मियों ने सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी दी है। कहा अगर आशाकर्मियों की 9 सूत्री मांगों पर पहल नहीं की गई तो आने वाले चुनाव में सबक सिखाएंगे। 9 सूत्री मांगों में आशा कर्मियों को सरकारी सेवक घोषित करने सहित कई मांग है। इस दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
