December 7, 2025

PATNA : सिपारा में सड़क चौड़ीकरण में गांधी मूर्ति हटाए जाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

फुलवारी शरीफ, (अजीत)। पटना-गया रोड चौड़ीकरण कार्य के दौरान सिपारा इलाके में जिला प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गांधी मूर्ति चौक से गांधी जी की प्रतिमा को हटाये जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सिपारा चौक पर एक बैठक कर विरोध दर्ज किया। इस बैठक में ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष उदेश नंदन सिंह, सीपीआई के सरिता पांडेय के अलावे अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष उदेश नंदन सिंह ने कहा कि बगैर स्थानीय लोगों की सहमति के गांधीजी की प्रतिमा को क्यों हटाया गया। लोगों का मानना है कि जिस स्वरुप में गांधी जी की प्रतिमा लगाई हुई थी, उसी स्वरुप में उन्हें उचित जगह पर स्थापित करना चाहिए था। सीपीआई नेता सरिता पांडेय ने कहा कि सिपारा के स्थानीय निवासियों के पूर्वजों के द्वारा ये गांधीजी की प्रतिमा को लगाया गया था। स्थानीय लोग प्रतिमा के लिए उचित जगह दे रहे हैं, इसके बावजूद इस प्रतिमा को सिपारा मध्य विध्यालय के प्रांगण में स्थापित किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि पटना-गया सड़क निर्माण कार्य के चौड़ीकरण में अब तक पटना से लेकर मसौढ़ी-जहानाबाद और गया तक सड़क किनारे हजारों मकानों, दुकानों व मंदिरों समेत अन्य कच्चा पक्का निर्माण स्थलों को तोड़कर हटाया गया है।

You may have missed