January 28, 2026

PATNA : बढ़ती महंगाई के विरोध में मोटरसाइकिल को रस्सी से खींचकर NCP ने किया प्रदर्शन

  • भाजपा के शासनकाल में मंहगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड : राणा रणवीर

पटना। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पटना के आयकर गोलंबर पर देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। जिसमें बड़ी संख्या में एनसीपी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस सिलेंडर, सरसों तेल का डब्बा के साथ ही पेट्रोल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ मोटरसाइकिल को रस्सी से खींचकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश संयोजक श्री सिंह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता से नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी दूर करेंगे, लेकिन मोदीजी के प्रधानमंत्री बने लगभग आठ साल हो चले पर महंगाई नित नई ऊंचाई को छू रही है। सरसों तेल, दाल, चीनी, रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल आदि की किमतों ने आसमान छू लिया है, जिसके कारण मध्यमवर्गीय परिवारों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। श्री राणा ने आह्वान किया कि जनविरोधी नीतियों वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बिहार से निर्णायक आंदोलन छेड़ने की जरुरत है।
इस दौरान पूजा सिंह, वीरेन्द्र सिंह छोटू, अनिल कुमार सिंह, इरफानुलहक, पीएन राय, संजय कुमार, राकेश रंजन, डॉ. एम भारती, सुरेन्द्र पांडे, विनोद कुमार अधिवक्ता, अजित सिंह, रंजीत कुमार यादव, डॉ. पारस नाथ सार्दुल, रामजनम प्रसाद यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed