December 4, 2025

दानापुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने एक के बाद एक मारी 7 गोलियां

  • मौके से 9 एमएम का तीन खोखे बरामद, दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

पटना। राजधानी पटना के दानापुर में अपराधियों ने जमीन कारोबारी भानु पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने पहले भानु के सिर में गोली मारी। इसके बाद 6 गोली सीने और पेट में मारी गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर भागे और युवक को राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मां ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी साली भाग गई थी। वो जिसके साथ भागी थी उसके भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। साली के बॉयफ्रेंड के घर वाले जान से मारने की धमकी देते थे। पूरा मामला गुरुवार देर रात का है। दानापुर खगौल थाना क्षेत्र के कोठवा पंचायत के नयन चक गांव में ये वारदात हुई है। घटना की सूचना पाकर खगौल पुलिस के साथ ही दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने मौके से 9 एमएम का तीन खोखे बरामद किए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीआईएमएस पटना भेज दिया। पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की मां लालझरी देवी ने बताया कि कल शाम 5 बजे भानु घर से निकला था, जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी ने कॉल किया। उसका मोबाइल बंद बता रहा था। इसके बाद हम लोग खोजबीन करने निकले। खोजबीन के दौरान वह घर के पीछे मैदान में गिरा हुआ मिला। मां ने बताया कि तीन महीने पहले मृतक के साली को पास के ही रहने वाला युवक शादी की नीयत से भगाकर ले गया था। इस दौरान नौबतपुर में सड़क हादसे में युवक के भाई की मौत हो गई थी। इसके बाद उन लोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्हीं लोगों के द्वारा मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है। इस संबंध में खगौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नयन चक में गुरुवार की देर रात एक युवक को अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच कर छानबीन कर रही है। मौके से तीन खोखा बरामद हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed