January 26, 2026

PATNA : प्रॉपर्टी डीलर और ठेकेदार में मारपीट, 25 लाख रंगदारी मांगने का लगाया आरोप

  • दोनों पक्षों का मामला पहुंचा थाना, धरमपुर गांव में दो जातीय गुटों में तनावपूर्ण माहौल

फुलवारी शरीफ। हथियार के बल पर गौरी इंटरप्राइजेज के प्रॉपर्टी डीलर अखिलेश शर्मा से बदमाशों ने मारपीट की और विरोध करने पर हथियार के बल पर चैन छीन लिया। ऐसा आरोप लगाते हुए अखिलेश शर्मा ने फुलवारी शरीफ थाना में रविवार को अपने गांव धरमपुर के ही मुकेश, सुकेश और धीरज समेत 20-25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराने का आवेदन दिया है। जबकि कंस्ट्रक्शन ठेकेदार मुकेश ने एक दिन पहले ही शनिवार को गौरी इंटरप्राइजेज के संचालक प्रॉपर्टी डीलर अखिलेश शर्मा और उनके भतीजे समेत अन्य पर पुआल के गांज में आग लगाने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि धरमपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर अखिलेश शर्मा और इसी गांव के कंस्ट्रक्शन ठेकेदार मुकेश पहले साथ में जमीन खरीद-बिक्री का काम करते थे। बाद में दोनों में अनबन हो गयी। कुछ दिन पहले ही मुकेश के पुआल के गांज में आग लगा दिया गया। जिसके संबंध में मुकेश ने अखिलेश के भतीजे पर आग लगाने का आरोप लगाया।
प्रॉपर्टी डीलर क्या बोले
इधर, प्रॉपर्टी डीलर अखिलेश शर्मा ने बताया कि मुकेश, सुकेश और सुधीर ने 20-25 अज्ञात हथियार बंद बदमाशों के साथ घेरकर मारपीट की। इस दौरान किसी तरह अपनी बाइक ग्लैमर वहीं पर छोड़ जान बचाकर घर की तरफ भागे। बदमाशों ने अखिलेश शर्मा के घर पर चढ़कर 25 लाख की रंगदारी की मांग की। सूचना पुलिस को दी गयी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।
कंस्ट्रक्शन ठेकेदार ने क्या कहा
वहीं मुकेश का कहना है कि अखिलेश शर्मा के साथ काम करते थे तो वह गलत काम कराने का दबाव देते थे। जिससे उनके साथ संबंध टूट गया। इसके बाद अखिलेश शर्मा के भतीजे ने हमारे पुआल के गांज में आग लगा दिया। इसकी शिकायत करने और चेतावनी देने गए तो उल्टे लाठी-डंडे लेकर मारपीट करने पर उतारू हो गए। इतना ही नहीं, अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उल्टे झूठा केस थाना में कर दिया।
पूरा मामला आपसी विवाद का
बहरहाल, इस पूरे विवाद में धरमपुर गांव में दो जातीय गुटों में तनाव का माहौल हो गया है। हालांकि कई जन प्रतिनिधि गांव से लेकर थाना तक दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास में लगे रहे। इस संबंध में एसएचओ आर रहमान ने बताया कि पूरा मामला आपसी विवाद और पुआल में आग लगाने का है। हथियार प्रदर्शन और लूटपाट का मामला नहीं है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दोनों पक्षो का मामला थाना में आया है।

You may have missed