PATNA : फुलवारीशरीफ में मद्य निषेद्य का सिपाही लापता, अनहोनी की शंका

फुलवारीशरीफ। फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से मद्य निषेद्य में तैनात एक सिपाही रहस्मय ढंग से अपने घर से लापता हो गया है। परिवार वालों ने काफी खोज बीन किया मगर फिर भी जब कोई अता पता नहीं लगा तब परिजनों ने फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने गुमशुदी का मामला दर्ज कर सिपाही की तलाश में जुट गई है। घटना के संबंध में सिपाही अशुतोष कुमार की पत्नी मधु ने बताया कि वह मूल रूप से नावदा समरीगढ़ की रहने वाली है मगर पति मद्य निषेद्य विभाग पटना सचिवालय में तैनात थे। इस कारण किराया का मकान लेकर आनंदमय कॉलोनी खोजा इमली फुलवारी शरीफ में परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार को सुबह 11 बजे मेरे पति के मोबाईल पर वाटॅशाप कॉल किसी का आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह गाड़ी लेकर आ रहा है आप साथ चले। कॉल आने के बाद मेरे पति ने अपना लोकेशन फोन करने वाले को भेज दिया। वह गाड़ी लेकर आया और मेरे पति उसके साथ निकल गये। दिन के 12 से 1 के बीच में उन्होंने अपनी बहन को फोन कर कहा कि हम काम कर घर पहुंच रहे हैं। वह जब काफी देर तक नहीं आये तब हम लोगों ने उनको फोन लगाना शुरू किया मगर उनका नम्बर बंद मिला। तब से हम लोग उनको फोन लगा रहे हैं मगर कोई संपर्क नहीं हो रहा है। थक कर हम लोगों ने इस बात की जानकारी फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को दिया। थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ ने बताया कि सिपाही की पत्नी के आवेदन के आधार पर पुलिस करवाई में जुट गई है। अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। पुलिस गुमशुदा के मोबाईल के आधार पर उसके तालाश में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed