PATNA : स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों को इससे बचने के लिए किया गया जागरुक

पटना। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस मौके पर राजकीय मध्य विद्यालय शेखपुरा के बच्चों के बीच मलेरिया के लक्षण एवं उससे बचाव के उपाय बताए गए। वही इस मौके पर स्वास्थ्य सेवा के अपर निदेशक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बिहार के मौसम के अनुसार डेंगू, मलेरिया के अलावा चमकी बुखार के भी प्रकोप बढ़ने के आसार नजर आते ही लोगों के बीच जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि इसके लिए संध्या चौपाल, ग्रामीण महिलाओं को टोला स्तर पर जागरूक करना, स्कूली बच्चों के बीच चमकी बुखार से बचाव एवं उसके लक्षण के उपाय बताना ऐसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए आशा वर्कर एवं एएनएम की भी मदद ली जा रही है। वही मंगलवार को इसी के तहत राजकीय मध्य विद्यालय शेखपुरा में स्कूली बच्चों के बीच मलेरिया से संबंधित बीमारी के बारे में जानकारी दी गई। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को बताते हुए कहा कि मलेरिया जैसे लक्षण से किस तरह से बचा जाए और उसके लक्षण क्या हो सकते हैं। वही इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही इस मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. सुभाष प्रसाद सहित राज्य सलाहकार के कई पदाधिकारियों ने स्कूलों के बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए उन्हें आसपास के लोगों को मलेरिया से बचाव के उपाय से अवगत कराया।

You may have missed