पालीगंज में होने वाली आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम का ऐलान होगा जल्द

पालीगंज। स्थानीय बाजार स्थित टमटम पड़ाव के पास सामुदायिक भवन में रविवार को लोजपा कार्यकर्ताओ ने आशीर्वाद यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की।

इसकी अध्यक्षता लोजपा पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए चंदन यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का पूरे बिहार में आशीर्वाद यात्रा निकल चुका है।

बिहार की जनता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आशीर्वाद यात्रा को अपार समर्थन दे रहा है। वही मोहन चौधरी ने कहा कि बहुत जल्द ही पालीगंज में होनी वाली आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम की घोषणा होगी। वहीं, मौके पर सर्वसम्मति से जितेंद्र कुमार राम को लोजपा के पालीगंज प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया।

इसमें जिला महासचिव डॉ. उमाकांत शर्मा, जितेंद्र पासवान, चंदन विद्यार्थी, शनि मौर्या, शिवजन्म पासवान, सतेंदर साव, अभिषेक पासवान, डॉ. प्रवीण कुमार, मिथलेश चौधरी, अक्षय पासवान, शिवपूजन पासवान, साधू पासवान, सुभाष पासवान, नीतीश कुमार, गुलशन प्रवीण,अर्जुन कुमार व दीपक कुमार सहित अन्य लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed