October 29, 2025

ई-शिक्षा कोष ऐप की तकनीकी दिक्कत ने बढाई शिक्षकों की परेशानी, नहीं बन रहा ऑनलाइन अटेंडेंस, विभाग परेशान

पटना। बिहार सरकार का ई शिक्षा कोष ऐप लागू होते ही फेल हो गया है। शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बड़े शिद्दत से एप्लीकेशन को शुरू किया था। जो तकनीकी खामियों की वजह से कामयाब नहीं होता दिख रहा है। शिक्षकों को ऑफलाइन मोड में ही उपस्थिति दर्ज करानी पड़ रही है। ऐप में सबसे ज्यादा परेशानी है कि स्कूल का लोकेशन शो नहीं कर रहा। शिक्षकों का डेटाबेस भी नहीं दिख रहा। ऐप ओपन नहीं होना भी एक बड़ी समस्या है। टैब या मोबाइल पर ऐप खुलने में टाइम आउट हो रहा। इंटरनेट पुअर शो जैसी दिक्कत आ रही है। ऑनलाइन हजारी बनाने में परेशानी के बाद ऑफलाइन मोड को जारी रखा गया है। अगले तीन महीने तक उपस्थिति पंजी पर हाजिरी बनती रहेगी। हालांकि, ऑनलाइन उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज करना अनिवार्य है। शिक्षा अपर मुख्य सचिव ने ई शिक्षाकोष ऐप को 25 जून से अनिवार्य रूप में लागू किया था। इसके पहले ट्रायल भी किया गया था। सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को 25 जून से ऑनलाइन अटेंडेंस बनाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से ई-शिक्षाकोष पोर्ट (एप) विकसित किया गया है। एप्लीकेशन की मॉनिटरिंग जिला शिक्षा कार्यालय को करना है। ऐप पर शिक्षकों की उपस्थिति देखी जाएगी। शिक्षा विभाग के निर्देश पर हर जिला शिक्षा कार्यालय में ई शिक्षा कोष सेल बनाया गया है। ई-शिक्षा कोष एप्लीकेशन और पोर्टल पर हाजिरी बनाने के लिए शिक्षकों को संबंधित विद्यालय के पांच सौ मीटर की दायरे में रहना अनिवार्य है। शिक्षक को उनके मोबाइल स्क्रीन पर दो बटन दिखाई देते हैं । एक स्कूल इन और दूसरा स्कूल आउट। विद्यालय में उपस्थित रहने की स्थिति में प्रधानाध्यापक और शिक्षक सेल्फ अटेंडेंस को चुनते हुए बटन को क्लिक करते हैं। इसके बाद सेल्फी कैमरा खुलेगा। सेल्फी मोड में फोटो क्लिक करना होता है। सेल्फी कैमरा से खींची गई फोटो ऐप पर लोड हो जाएगा। शिक्षकों का अटेंडेंस बन जाएगा।

 

You may have missed