November 16, 2025

प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी समिति की विशेष ONLINE बैठक

फुलवारी शरीफ। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद की अध्यक्षता में झारखंड राज्य में संचालित गैर मान्यता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की समस्या और दयनीय स्थिति पर ध्यान आकृष्ट कराने हेतु विशेष आनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन पासावा की कार्यालय सचिव फोजिया खान ने किया। इसमें 15 महीनों से बंद पड़े निजी विद्यालयों से जुड़े विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेतर एवं सहायक कर्मियों की आर्थिक परिस्थिति, बिजली बिल, बस व वाहनों का टैक्स, इंश्योरेंस, फिटनेस, किराए के मकानों में संचालित विद्यालय भवनों का किराया, बैंकों के लोन इत्यादि पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, सांसद, विधायक, उपायुक्त एवं राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष को भी ज्ञापन सौंपी गई।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद ने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र से प्रधानमंत्री को 10 लाख पत्र लिखकर भेजने का निर्णय किया गया है। लॉकडाउन के समाप्त होने के पश्चात पसावा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे के नेतृत्व में झारखंड के निजी विद्यालयों की समस्या को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे ।
इस आनलाइन बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विपिन कुमार सिन्हा, मो. ताहिर हुसैन, प्रदेश महासचिव नीरज कुमार, अनिल कुमार, सर्वेश दुबे, प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन, संयुक्त सचिव मुमताज आलम, बोकारो महासचिव विद्या गौतम, जमशेदपुर महासचिव हुजैफा आलम, कोडरमा जिलाध्यक्ष डॉ. बीएनपी वर्णवाल, गौरव शंकर, प्रवीण कुमार, रंजीत पांडे अजय कुमार, आरिफ अंसारी, शम्स तबरेज, सुनील कुमार, मिथिलेश शर्मा, प्रिंस कुमार समेत कई पदाधिकारी, विद्यालय संचालक व संचालिका शामिल हुए।

You may have missed