September 18, 2025

पटना-प्राइवेट हॉस्पिटल कर्मचारी पाया गया कोरोना संक्रमित,हॉस्पिटल सील,दो हजार लोगों को रखा गया होम क्वारेंटाईन में

पटना। राजधानी पटना में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईपास के शरणम अस्पताल का एक कर्मचारी को रोना संक्रमित पाया गया है।ज्ञातव्य हो कि इसी अस्पताल में,मुंगेर के सैफ अली जो कोरोना पीड़ित मर चुका है,का इलाज हुआ था।पटना के बाईपास स्थित शरणम अस्पताल के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीएम के आदेश पर पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है। इसके अलावा पटना शहर में लगभग 2000 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है यह वैसे लोग हैं जो पिछले 15 दिनों के अंदर विदेश एवं अन्य राज्यों से आए हैं।शरणम अस्पताल के वार्ड बॉय को गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इससे पहले वहां बिहार के पहले कोरोना पॉजिटिव सैफ अली का उपचार कराया गया था। बाद में सैफ अली की पटना के एम्स में मौत हो गई थी । सैफ अली को करुणा पॉजिटिव पाया गया था इसके बाद गुरुवार को डीएम के आदेश पर शरणम अस्पताल के सभी कर्मचारियों की जांच की गई। इसके अलावा वार्ड बॉय के चार परिजनों की भी जांच करवाई गई है। डॉक्टर कर्मचारी सहित कुल 27 लोगो को अस्पताल के अलग अलग कमरों में रखा गया है।हालांकि पटना जिला प्रशासन कोरोना के संदिग्धों की पहचान और उनको होम क्वॉरेंटाइन किए जाने की प्रक्रिया बेहद ही गोपनीय तरीके से कर रहा है। आम लोगों के बीच किसी तरह का पैनिक ना हो इसके लिए गोपनीयता का खास ख्याल रखा जा रहा है।राजधानी पटना में कोरोना वायरस को और नियंत्रित रखा जा सके इसके लिए लगातार जिला प्रशासन ऐसे संदिग्धों की पहचान कर रहा है।जो हाल के दिनों में राज्य के बाहर से आए हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार हर इलाके से ऐसे लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

You may have missed