‘इंडिया’ के अविश्वास प्रस्ताव पर बोले प्रधानमंत्री, मोदी ने कहा- मेरे लिए विपक्ष की गाली टॉनिक जैसी

नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। वही पिछले दो दिनों से सदन में इसपर बहर हो रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर हमलावर बने हुए हैं। वही विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में PM मोदी का तीखा हमला बोला। सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का पसंदीदा नारा है.. मोदी तेरी क्रब खुदेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष का पसंदीदा नारा है मोदी तेरी कब्र खुदेगी। उन्होंने कहा कि उनके लिए विपक्ष की गाली टॉनिक जैसी है। विपक्ष के लोगों को सीक्रेट वरदान मिला हुआ है। वरदान ये है कि ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे उसका भी भला होगा। वही इसका सबसे बड़ा उदाहरण मैं ही हूं और 30 साल से ये वरदान सिद्ध कर रहा हूं। वही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब घर में अच्छा होता है तो नजर न लगे उसके लिए काला टीका लगाया जाता है। आज पूरी दुनिया में देश का जो मंगल और वाहवाही हो रही है उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम विपक्ष के लोगों ने किया है।
