कई यादों को संजोए पटना से विदा हुए राष्ट्रपति : गुरुद्वारा में टेका मत्था, महावीर मंदिर में की पूजा और खादी मॉल में खरीदारी, लोगों को अचानक से झेलनी पड़ी परेशानी

पटना। तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को पटना से विदा हो गए। पटना एयरपोर्ट पर उनके विदाई के वक्त राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी मौजूद थे। इससे पहले राष्ट्रपति अपने परिवार संग हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा, महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क और आखिर में खादी मॉल गए। स्मृति पार्क और खादी मॉल जाने का कार्यक्रम राष्ट्रपति के मिनट-टू-मिनट शेड्यूल में शामिल नहीं था। इसे लेकर यातायात विभाग ने कोई भी ट्रैफिक प्लान नहीं जारी किया था। इससे लोगों को अचानक से परेशानी झेलनी पड़ी।


गुरुद्वारा में मत्था टेकें, महावीर मंदिर में किया पूजा अर्चना
इससे पहले आज सुबह 8:40 बजे पत्नी और बेटी के साथ हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेका। इसके बाद वे पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे, जहां महावीर मंदिर संरक्षक आचार्य किशोर कुणाल ने लाल गुलाब देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने फर्स्ट लेडी के साथ भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। आचार्य किशोर कुणाल ने राष्ट्रपति को केसरिया के राम मंदिर का स्मृति चिह्न और रामचरित मानस किताब भेंट की।


कारकेड रोककर लोगों का अभिवादन स्वीकारा
इसके बाद राष्ट्रपति सुबह 9:30 बजे बुद्ध स्मृति पार्क के लिए निकले तो थोड़ी देर के लिए उन्होंने अपने कारकेड को रोककर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों के अभिवादन का जवाब हाथ हिला कर दिया। उसके बाद वे यहां से सुबह 10:14 बजे खादी मॉल गए। खादी मॉल में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने उनका स्वागत किया। मंत्री ने भगवान बुद्ध और मिथिला पेंटिंग भेंट की। इस दौरान राष्ट्रपति ने मॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा को खादी का माला पहनाया। इसके बाद चरखा चलाया। साथ ही खादी व सिल्क के कपड़ों खरीदारी की। राष्ट्रपति ने अपने लिए 3 कुर्ते और 2 पायजामा और पत्नी व बेटी के लिए सिल्क की साड़ियां खरीदीं। सुबह 10:50 बजे राष्ट्रपति खादी मॉल से निकल गए।


कार्यक्रम में हुआ थोड़ा बदलाव
स्मृति पार्क और खादी मॉल जाने का कार्यक्रम राष्ट्रपति के मिनट-टू-मिनट शेड्यूल में शामिल नहीं था। जिस-जिस रूट से राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाला था, उन रास्तों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। बिहार पुलिस के जवान सुबह से ही ट्रैफिक को सुचारू बनाने में लगे रहे। पहले राष्ट्रपति का कार्यक्रम सुबह महावीर मंदिर जाने का था, लेकिन उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करते हुए पहले वह गुरुद्वारा गए। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के कारण पटना जंक्शन जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम को लेकर पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा और गांधी मैदान जाने वाले रूट्स को डायवर्ट किया गया है।
बता दें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीते गुरूवार को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने शताब्दी वर्ष स्तंभ का शिलान्यास किया था। साथ ही उन्होंने बौद्ध वृक्ष का शिशु पौधा भी लगाया था। उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित सभी मंत्री, विधायक मौजूद रहे।

You may have missed