पीएम मोदी के आगमन को लेकर बिहार में उत्सवी माहौल : प्रभाकर मिश्र

- राजधानी में पीएम मोदी के भव्यतम स्वागत की तैयारी, पीएम के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए हैं बिहार के लोग
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने आज यहां कहा कि पीएम मोदी के 29 मई को बिहार आगमन को लेकर राज्य में उत्सवी माहौल है। चौक-चौराहे से लेकर चाय की दुकानों में भी एक विषय पर चर्चा हो रही है कि पीएम मोदी एक बार फिर बिहार में सौगातों की बारिश करेंगे।ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी का बिहार आगमन हो रहा है, इसलिए हर तरफ चर्चा हो रही है कि पीएम मोदी ने बिहार की धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की जो हुंकार भरी थी, उसे पूरा कर दिखाया है। ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री का बिहार की धरती पर भव्यतम स्वागत और अभिनन्दन होगा। बिहार के लोग दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए हैं। पीएम मोदी के स्वागत में सड़कों पर कई जगह तोरणद्वार बनाये गये हैं। बिहार आगमन के मौके पर माननीय प्रधानमंत्री जी का रोड शो भी प्रस्तावित है। पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट से शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, राजवंशी नगर, पुनाईचक, हड़ताली मोड़, पटना हाई कोर्ट और इनकम टैक्स गोलंबर तक रोड शो करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। पीएम मोदी जब पटना एयरपोर्ट से चलेंगे तो 32 स्थानों पर विशेष मंच बनाया गया है, जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री जी का भव्य स्वागत किया जाएगा।पीएम मोदी के आगमन से जहां पूरे बिहार में खुशी की लहर है, वहीं विपक्षी दल सदमे में है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर बिहार के लोगों में जो खुशी का माहौल है, उसे देखकर विपक्षी दलों के नेताओं का कलेजा फट रहा है।
