पालीगंज में प्रीपेड मीटर लगाने के खिलाफ विधुत कार्यालय पर आरवाईए ने किया प्रदर्शन

पटना। पालीगंज गुरुवार को बाजार स्थित बिधुत कार्यालय पर इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने प्रीपेड मीटर लगाने के खिलाफ बिरोध प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार को इंकलाबी नौजवान सभा के आह्वान पर कार्यकर्ताओ ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पालीगंज स्थित बिधुत कार्यालय पर प्रीपेड मीटर लगाने के खिलाफ प्रदर्शन किया। वही इस दौरान कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो में झंडा व बैनर लेकर पालीगंज भाकपा माले कार्यालय से जुलूस निकाला जो बाजार होते हुआ बिजली ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारीयो ने उपभोक्ताओं को लूटने वाला प्रीपेड मीटर पर रोक लगाओ, बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं को प्रताड़ित करना बंद करो, उत्तरप्रदेश-गुजरात को सस्ता व बिहार को मंहगा बिजली क्यों? मोदी सरकार जवाब दो, पंचायत स्तर पर कैंप लगा कर फर्जी बिजली बिल को ठीक करो, प्रति परिवार को 200 यूनिट तक बिजली फ्री करो, जर्जर तार, पोल, स्वीच, खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत करो, 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने की गारंटी करो, बिजली विभाग की तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे थे। वही प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उपभोक्ताओं की ओर से प्रीपेड मीटर तेज चलने की शिकायत आ रही है। बिजली बिल की गड़बड़ी ठीक नहीं किया जा रहा है। कई राज्यों की अपेक्षा बिहार में बिजली बहुत महंगा है। जर्जर तार, पोल, एवं स्वीच, खराब एवं जला ट्रांसफार्मर के कारण उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली नहीं मिल पा रहा है। विभाग को बिजली बिल वसूली की चिंता रहती है लेकिन उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने और उनके समस्याओं का निवारण करने के प्रति विभाग का हमेशा उदासीन रवैया रहता है।

बिहार में सासन तो बदला लेकिन अधिकारियों का चरित्र नहीं। जब से स्मार्ट मीटर लगाया गया है, तब से दुगना बिजली बिल आ रहा है। गरीब व मध्यमवर्गीय लोगो का कमाई का आधा से ज्यादा पैसा रिचार्ज में खत्म हो रहा है। ऐसे में आम लोग अपना जीवन यापन कैसे करेंगे? वही उनलोगों ने कग की हमारा संगठन सरकार से मांग करता है की 24 घंटा बिजली उपलब्ध करा कर बिजली बिल का मूल्यांकन करें। बिजली बिल आम जनता पर बोझ नहीं बने, बिजली बिल के नाम पर उपभोगताओं को प्रताड़ित करना बंद हो, 200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री किया जाए, पावर कट पर रोक लगे, वायरिंग और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। वही जब प्रदर्शनकारियों ने बिधुत कार्यालय पहुंचा तो बिधुत एसडीओ गायब था। फोन करने पर SDO ने कुछ समय मे आने की बात प्रदर्शनकारियों से कहा। लेकिन जब SDO कार्यालय नहीं पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फुट पड़ा व बिजली ऑफिस में ताला जड़ दिया। जिसकी सूचना पाकर एसडीओ कार्यालय पहुंचा। जहां प्रदर्शनकारियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए कैंप लगाने की बात कही। वही प्रदर्शनकारियों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर SDO को ज्ञापन सौंपा। वही इस मौके पर आरवाईए कार्यकर्ता पंचम कुमार, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, विनेश चौधरी, सुरेंद्र पासवान, नागों देवी, नीतीश कुमार, विकास, दीपक, संतोष सहित अन्य लोग मौजूद थे।