November 20, 2025

PATNA : फतुहा में बिहार को शराबमुक्त बनाने के लिए प्रेम युथ फाउंडेशन ने निकाली साइकिल जागरुकता रैली

फतुहा। रविवार को शराबमुक्त बिहार बनाने को लेकर प्रेम युथ फाउंडेशन के बैनर तले शहर के अंदर साइकिल जागरुकता रैली निकाली गयी। यह रैली फतुहा थाना परिसर से निकलकर प्रखंड कार्यालय, महारानी चौक, गोविंदपुर, चौराहा होते हुए स्टेशन रोड पहुंची तथा इसका समापन एसकेएमभी कॉलेज परिसर में हुआ। इसके पहले डीएससी राजेश कुमार मांझी ने थाना परिसर में हरी झंडी दिखाकर इस रैली को आगे के लिए रवाना किया। रैली के दौरान लोगों को शराब न पीने के लिए जागरुक किया गया तथा बिहार को नशा मुक्त व भय मुक्त बिहार बनाने में आमजनों से सहयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर प्रेम कुमार, शिशुपाल यादव, शिक्षक कपिलदेव प्रसाद, रवि यादव के साथ-साथ एनसीसी कैडेट के सदस्य तथा निजी शिक्षण संस्थान के छात्र व छात्राएं मौजूद थी।

You may have missed