NALANDA-प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या परिजनों में कोहराम

नालंदा।प्रदेश के नालंदा जिले में प्रेम प्रसंग में एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के बिहार थाना क्षेत्र के सालूगंज इलाके में मृतक युवक मोहम्मद हसनैन का पड़ोस की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।गत दिनों युवक के द्वारा युवती के परिजनों से संपर्क करके शादी का प्रस्ताव रखा गया।लेकिन युवती के परिजनों ने इसे मानने से इनकार कर दिया।बताया जाता है कि युवती के परिजनों के द्वारा इंकार कर दिए जाने से मोहम्मद हसनैन बेहद निराश हो गया था। बताया जाता है कि तनाव के कारण उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार सालूगंज गंज इलाके में अवस्थित अपने घर में मोहम्मद हसनैन ने फांसी के फंदे में झूल कर अपनी जान दे दी। घरवालों ने सुबह फांसी के फंदे में झूलते हुए लाश देखा तथा पुलिस को सूचना दिया।घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
