PATNA : नए साल के लिए चिड़ियाघर में शुरू हुई टिकटों की प्री-बुकिंग, जानिए पूरी प्रक्रिया

पटना। नए आने में महज कुछ ही दिन दूर है और लोग तैयारी में जुट चुके हैं। नए साल का स्वागत और भी मजेदार तरीके से लोग कर सके, वही पटना में कुछ लोग नए साल में अपने परिवार के साथ कहीं पिकनिक का प्लान कर रहे हैं, तो कुछ लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ कहीं जाने का प्लान कर रहे है। इसी बीच अब पटना ज़ू पूरी तरह से नए साल के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है। पटना जू में टिकट की प्री बुकिंग भी शुरू हो गई है। बीते 2 दिन में यहां 800 टिकट बुक हो चुका है। इसी बीच ज़ू प्रशासन की तरफ से अब टिकट प्री बुकिंग ऑनलाइन भी शुरू कर दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि अगर आप पटना जू में जाने के लिए टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल के एक क्लिक से टिकट बुक करा सकते हैं।

पटना ज़ू में टिकट की कीमत बच्चों के लिए 50 रुपए रखी गई है। वहीं वयस्कों के लिए 100 रुपए तक रखी गई है। वहीं अगर आप टिकट ऑफलाइन घटाना चाहते हैं तो ज़ू प्रशासन की तरफ से गेट नंबर एक टिकट कटा सकते है और कुछ दिनों में और भी टिकट घर खोल दिए जायेंगे। वहीं अगर आप पटना जू में पिकनिक मनाने का प्लान कर रहे हैं और आप भी प्री बुकिंग कराना चाहते हैं तो आपको zoopatna.com पर जा कर वहां से ऑनलाइन टिकट बुक आप कर सकते हैं। जिसके बाद आप नए साल की स्वागत करने के लिए पटना जू में बड़ी आराम से जा सकते हैं।

You may have missed